T20 World Cup India vs Pakistan:
23 अक्टूबर(october) को टी20 वर्ल्ड(world) कप में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल छा गए हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया(Australia) के मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जाहिर किया है, उससे क्रिकेट के करोड़ों फैंस को निराशा हो सकती है.
नई दिल्लीः
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर का सभी को इंतजार(Waiting) है.
दरअसल इस दिन वर्ल्ड कप के बहुप्रतिक्षित मैच में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री(eagerly) से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब एक ऐसी खबर आई है, जिससे फैंस को निराशा हो सकती है. दरअसल 23 अक्टूबर यानी कि रविवार(sunday) के दिन मेलबर्न में बारिश हो सकती है. भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(graund) में ही खेला जाएगा.
मैच के दिन बारिश(rain) के
मौसम विभाग की रिपोर्ट(report) के अनुसार, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 90 फीसदी बारिश आने की संभावना है. बता दें कि भारत पाकिस्तान मैच देखने के लिए करीब 50 हजार फैंस मेलबर्न पहुंच सकते हैं लेकिन अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने फैंस के उम्मीदों पर पानी(water) फेर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम(weather) विभाग ने आशंका जताई है कि उस दिन बादल छाए रहेंगे और 90 फीसदी से ज्यादा चांस बारिश होने के हैं। खासकर(Especially) दोपहर और शाम में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही 15 से 25 किलोमीटर(Km) प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें(group) भी शाम में ही भिड़ेंगी। ऐसे में मैच पर बारिश(rain) के चलते संकट के बादल छाए हुए हैं।
नहीं रखा गया है कोई रिजर्व(reserve) डे
क्रिकेट(cricket) फैंस को यह जानकर दुख होगा कि भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में अगर बारिश(rain) हो जाती है तो उसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. दरअसल आईसीसी ने टी20(T20) वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैचों के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था(Management) नहीं की है। ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान के मैच में बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों(teams) को पॉइंट शेयर करने होंगे। अब इतनी जल्दी मैच को दूसरे शहर में शिफ्ट(shift) भी नहीं किया जा सकता है, इसलिए क्रिकेट फैंस(fans) को बारिश के चलते निराश होना पड़ सकता है।
WI vs IRE:
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियनटूर्नामेंट(champion tournament) से हुई बाहर
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 2 बार की चैंपियन टीम(team) वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट(Tournament) से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज(WI) को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा.
West Indies vs Ireland, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 मुकाबलों(bouts) से पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. क्वालीफाइंग(qualifying) मैचों में ही 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज को आयरलैंड(Ireland) के खिलाफ खेले गए मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, आयरलैंड ने सुपर(super) 12 में अपनी जगह बना ली है।
2 बार की चैंपियन(the champion) टीम को बड़ा झटका वेस्टइंडीज की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफाइंग(qualifying) मैचों में आयरलैंड और के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज की टीम पहली बार सुपर(super) 12 के मुकाबले से पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हुई है. वेस्टइंडीज की टीम ने साल(year) 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जीता था. वेस्टइंडीज का इस टूर्नामेंट(tournament) से बाहर होना क्रिकेट फैंस के लिए
आयरलैंड ने दर्ज की एकतरफा जीत(win) आयरलैंड के खिलाफ खेला गया मैच वेस्टइंडीज(West Indies) के लिए करो या मरो जैसा था. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम(team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी(batting) का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान(Harm) पर 146 रन ही बनाए. आयरलैंड की टीम ने इस टारगेट(target) को 17.3 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट से बाहर(out) का रास्ता दिखाया.
पारीब्रेंडन किंग(king) की गई बेकार
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रेंडन किंग(Brendan King) ने इस मैच में 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रनों(run’s) की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन ये पारी उनकी टीम के काम ना आई. वहीं, आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी (Delaney) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन(run) खर्च कर तीन विकेत चटकाए. उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन, रॉवमैन पॉवेल और एविन(Evin) लुईस को अपना शिकार बनाया.

0 टिप्पणियाँ