T20 World Cup: पाकिस्तान (Pakistan) पर टूटेगी आफत, 2 भारतीय गेंदबाजों के नाम से कांपा PAK


भारत और पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप(World Cup) में एक- दूसरे के खिलाफ ही अपने अभियान का आगाज करेगी। इससे पहले पाकिस्तान ने मान लिया है कि उस पर आफत(disaster) टूटने वाली है।

भारत और पाकिस्तान की टीम(Team) 23 अक्टूबर को मैदान पर आमने- सामने होगी। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ(Opposite) टी20 वर्ल्ड कप(World Cup) 2022 में अपने अभियान का आगाज करेगी। इस हाईवोल्टेज (high voltage) मुकाबले से पहले पाकिस्तान 2 भारतीय गेंदबाजों (bowlers) के नाम से ही कांप गया। पाकिस्तान(Pakistan) दिग्गज आकिब जावेद(Javed) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चेतावनी (Warning) भी दे दी है। जावेद ने कहा कि वर्ल्ड कप(World Cup) के पहले मैच में पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है। उन्होंने पाकिस्तान को मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) से सतर्क रहने की हिदायत दी है।


पाकिस्तानी दिग्गज(giants) आकिब(Aakib) ने कहा कि दोनों तेज गेंदबाज पाकिस्तान के लिए मुश्किल(Difficult) खड़ी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) , शमी और भुवनेश्वर काफी अच्छे सीम गेंदबाज (bowler) हैं। पाकिस्तान टीम को मुकिश्ल होगी, क्योंकि दोनों के खिलाफ रन(Run) बनाना मुश्किल होता है।


काफी अच्छे गेंदबाज(bowler) हैं शमी

आकिब जावेद(Aaqib Javed) ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ताकत की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी(batting) अच्छी है, मगर भारत की गेंदबाजी (Bowling) इन परिस्थितियों में कमजोर नहीं है। भारतीय टी20 (T20) वर्ल्ड कप में चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह शामिल(Involved) हुए शमी की तारीफ करते हुए आकिब जावेद ने कहा कि जहां गेंद पिच पर थोड़ी सी भी सपोर्ट(Support) हो, वहां शमी काफी अच्छे गेंदबाज हैं।


लेंथ और स्विंग(Length and swing) पर करें फोकस



वहीं चोट से उबर कर वापसी करने वाले पाकिस्तान(Pakistan) के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी(shah afridi) के बारे में पाकिस्तान दिग्गज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया(Australia) की पिच पर अगर आप अपना पूरा 100 फीसदी जोर भी न लगाए और लेंथ और स्विंग(Length and swing) पर फोकस करें तो ज्यादा फायदा (Benefit) होगा। अफरीदी को तो और भी ज्यादा फायदा होगा।


एशिया कप में खेले(play) थे 2 मुकाबले

भारत और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच रविवार(Sunday) को खेले जाने वाले मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार(Waiting) कर रहा है। दोनों टीमें एशिया कप (Asia Cup) के बाद अब आमने सामने होगी। एशिया कप में दोनों के बीच 2 मुकाबले (competition) खेले गए थे, जहां ग्रुप (Group) स्टेज में पहले भारत ने 5 विकेट से जीत(Victory) दर्ज की। इसके बाद सुपर 4 में पाकिस्तान (Pakistan) ने वापसी करते हुए 5 विकेट से मुकाबला (Competition) जीत लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज(batsman) मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय(Indian) गेंदबाजों को इन दोनों को जल्दी पवेलियन (pavilion) भेजने का रास्ता निकालना होगा।